भाई ये फीरंगी हें
पीज्जा देख के जीभ लाप्लापये
रोटी देख के मुंह बीचकाए
छुरी कांटे के बाद भी आदत इनकी बेढंगी है
भाई ये फीरंगी हें
हफ्ते में एक बार नहाये
कमरे से भी बदबू आए
ये सेंट लगाने वाला भंगी है
भाई ये फीरंगी हें
कमीज इनकी भूरी है
और पतलून का रंग भी नूरी है
मगर भाइयों क्या कहना ,चड्डी इनकी रंग बीरंगी है
भाई ये फीरंगी हें
इनके लीए गंगा गंजेस और दील्ली डेली है
लगता है इनकी जीभ पे जेल्ली है
इनको लगती अपनी जुबान ही चंगी है
भाई ये फीरंगी हें
पता नहीं घोंसला सर पे है
या घोंसला पे सर है
पर बॉडी की waxing है
भाई ये फीरंगी हैं
ख़ुद को हाई क्लास समझते
shit f*** a** जैसे शब्द बकते
इनका status unbearing है
भाई ये फीरंगी हैं
नशा मार कर बहकते है
ख़ुद को bill gates समझते हैं
मगर जेब में इनके तंगी है
भाई ये फीरंगी हैं
ै