Sunday, March 4, 2012

Hamaari umar



लोग पूछते है उम्र हमारी
हम सोचते हैं क्या बताएं

सपने देखो हमारे तो अठारह
सीमायें देखो तो आठ

माँ पास होंती हैं तो पांच
माँ परेशान होती हैं तो पचास

पड़ोस के बच्चे अंकल बोले तो अस्सी
बाजू वाले अंकल जी बेटा बोले तो इक्कीस

भाई की चाकलेट चुराएँ तो चौदह
पढने क लिए उसे गलियाएं तो चालीस

बिन सोचे पिज्जा बर्गर खाएं तो बाईस
और खाते हुए ८०' के गाने चलायें तो बयालीस

स्कूटर जो न चला पायें तो उन्नीस
छोकरी जो दिख जाये दिल की तो उनतीस

क्या करोगे हमारी उम्र जानकर
क्या करोगे सोच कर की कम ज्यादा है या सही है
मियां पिछले तेईस साल से हम आदमी तो वही हैं !!